भारत पहुंचे लोगों की आप बीती ‘सायरन बजता था शेल्टर में भागते थे 

इस्राइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान आज शनिवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची हैं। इस दौरान यात्रियों द्वारा ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के तेज तेज नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर नागरिकों का स्वागत किया। हमारी सरकार किसी भी भारतीय को नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी सुरक्षा के लिए, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए पूरी कमर कस रही है।

हम विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय की टीम, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल के आभारी हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया और हमारे बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ घर वापस लाया और उनके प्रियजनों के पास वापस पहुंचाया। ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल से भारत आई एक महिला स्वाति पटेल ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। जब भी सायरन बजता था, तब हमें 1.5 मिनट में शेल्टर में जाना होता था।

सभी ने कहा हम शेल्टर में गए, हम दो घंटे तक शेल्टर में रहे। हम अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं। भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *