उत्तराखंड ट्यूनी में दर्दनाक हादसा,4 बच्चों की मौत

ट्यूनी : उत्तराखंड के ट्यूनी (विकासनगर) से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है। कल यानी बृहस्पतिवार को यहां एक घर में एक के बाद एक चार धमाके हुए , जिसके बाद घर धूं-धूं करके जलने लगा। और इसी आग में चार बच्चे भी जलकर रख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास मौज़ूद लोगों में से कोई भी आग भुजाने और बच्चों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। यहां तक की परिजनों को बच्चों के शव भी नसीब नहीं हुए। और परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। चश्मदीदों ने बताया कि धमाकों की आवाज़ बहुत दूर तक सुनाई दी। बताया जा रहा है कि धमाका गैस सिलेंडर के फटने की वजह से हुआ। और इस धमाके के बाद ही दूसरा धमाका हुआ और देखते ही देखते दो और धमाके हो गए। और पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। इन चार धमाकों से आस-पास का पूरा इलाक़ा दहल गया। और धमाकों की आवाज़ सुनकर हर कोई दौड़ पड़ा ,लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और कोई भी बचाने का प्रयास भी नहीं कर पा रहा था। बाद में जेसीबी को भी बचाव कार्य के लिए बुलाया गया , लेकिन आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि जेसीबी भी घर के ऊपरी हिस्से को तोड़ने में असफल रही। और थोड़ी ही देर में पूरा घर ढह गया।