नई दिल्ली : आज सोमवार को संसद के बजट सत्र में लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही के चलते जमकर हंगामा हुआ ।दूसरी तरफ जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा छत्तीसगढ़ के संबंध में एक विधेयक राज्यसभा में पेश करने वाले है। संसद के बजट सत्र में सोमवार को लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान भी हंगामा बना हुआ है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर कहा, राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा था वह पहले से पब्लिक डोमेन में है, जो सभी लोग बोलते-लिखते हैं वही बात उन्होंने भी कही है। इसमें कुछ भी असंसदीय नहीं है। उसी हिसाब से नोटिस का जवाब दिया जाएगा।
राज्यसभा में जोरदार हंगामा, फिर से शुरू हुई कार्रवाई

