जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव की स्थिति हुई विकराल

चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव ने अब और भयानक रूप धारण कर लिया है। अब स्थिति यह है कि भू-धंसाव ने अब सभी वार्डों को अपनी चपेट में ले लिया है। सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को अचानक मकानों में दरारें आने लगीं जिससे पूरे नगर में दहशत फैलने लगी और जेपी कॉलोनी के 50 प्रभावितों को कंपनी ने और अलग-अलग वार्डों से 16 प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।  इससे पूर्व 11 प्रभावितों को शिफ्ट किया जा चुका है। वहीं मारवाड़ी में भूमि से लगातार पानी का रिसाव होने से निचले क्षेत्र के भवनों को भी खतरा हो गया है। नगर के सिंहधार वार्ड में स्थित बीएसएनएल के कार्यालय और आवासीय भवनों में भी दरारें उभर आई हैं जिससे यहां रहने वाले परिवारों को ख़तरा हो गया है लोग आस पास की जगहों पर शिफ्ट हो रहे हैं।

मकानों से पानी रिसना जारी –
मारवाड़ी में रहने वाले दिनेश सिंह भंडारी, दीपक जोशी, दीपक भंडारी का कहना है कि खेतों में भी बड़ी-बड़ी दरारे आई हैं। जेपी कॉलोनी के पिछले हिस्से में जमीन से पानी रिस रहा है। अब कई मकानों की दीवारों से भी पानी आने लगा है।जीएमवीएन निदेशालय की तरफ से अभी तक रोपवे संचालन रोकने के आदेश नहीं मिले हैं। 

मंदिर में आयी दरारे –भवनों, लक्ष्मी नारायण मंदिर के आसपास बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। ज्योतिर्मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदानंद ने बताया कि मठ के प्रवेश द्वार, लक्ष्मी नारायण मंदिर और सभागार में दरारें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *