डबल मर्डर : बुजुर्ग दंपती की हत्या,मिले शव

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दोहरा में बुजुर्ग दम्पति की हत्या से हड़कंप मच गया है जहां कानपुर के बर्रा-2 यादव मार्केट के पास डबल मर्डर किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की है।

अभी तक की ख़बरों के मुताबिक़,कानपुर के बर्रा-2 यादव मार्केट के पास दोहरे हत्याकांड की यह घटना हुई है। फील्ड गन फैक्ट्री से सुपरवाइजर की पोस्ट से रिटायर्ड मुन्ना लाल गुप्ता (61) और उनकी पत्नी राज देवी (55) की गला रेत कर हत्या की गई है। घटना के वक्त घर में बेटा अनूप उत्तम (30) और बेटी (25) कोमल थी। 

अनूप ने बताया कि 2017 में उसकी शादी बिंदकी की सोनिका के साथ हुई थी। पत्नी का संतुलन खराब था जिस कारण 4 दिन बाद ही वह वापस मायके चली गई। इसके बाद से उसका कोर्ट में तलाक का केस चल रहा था। अनूप ने आरोप लगाया बर्रा-2 में रहने वाले उसके बड़े साले सुरेंद्र और छोटे साले मयंक आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे थे,उनपर ही शक जाहिर किया गया है।  

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध – सीसीटीवी कैमरे में 11:54 पर घर में घुसते हुए जबकि रात करीब 2:15 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति घर से निकलता हुआ नजर आया है। उसके मुंह पर सफेद कपड़ा बंधा था। वह घर से निकलकर संकट मोचन मंदिर की तरफ भागा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *