हैदराबाद : कल बीती रात सोमवार तेलंगाना के सिकंदराबाद में बड़ा हादसा हो गया जिसके चलते, यहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में आग लग गई। घटना उस वक्त हुई जब यहां इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी। आग लगने की वजह से अब तक हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। डीसीपी नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति ने इस घटना के बारे में बताया है कि पहले छह लोगों की मौत की खबर थी अब करीब 8 लोगो की मौत होने की बात सामने आई है। दम घुटने के कारण दो अन्य की मौत सामने आई है। उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक की जांच में सामने आया हे कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है।
लॉज में भर गया धुंआ
बताया गया है कि शोरूम के ऊपर लॉज संचालित है जहां आग लगने की वजह से पहले व दूसरे माले पर धुंआ भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, कई लोग इसमें फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को इमारत से बाहर निकाला।
पीएम ने जताया शोक –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा, सिकंदराबाद में आग लगने से हुई आठ लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

