लखनऊ, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र ‘मोनू’ को 12 घंंटे लगातार पूछताछ के बाद शनिवार रात देर रात गिरफ्तार किया गया अभी तक पुलिस के हाथ से बच रहे थे लेकिन लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को आखिरकार 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। एसआइटी प्रभारी डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने रात करीब 10:50 बजे क्राइम ब्रांच के दफ्तर के बाहर आकर मोनू की गिरफ्तारी की खबर औपचारीक ऐलान किया। मोनू को शनिवार देर रात विशेष न्यायिक अधिकारी दीक्षा भारती के समक्ष पेश किया गया,सोमवार को सुनवाई का निर्देश देते हुए उसे जेल भेजने का आदेश हुआ।
इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। मोनू से पहले आशीष पांडेय और लवकुश राणा को सात अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आशीष मिश्रा रफ मोनू ने 13 वीडियो दिखाए। ये वीडियो ही उनकी गिरफ्तारी की वजह बने। 2:20 से 3:36 बजे के बीच के फुटेज नहीं मिल सके। मोनू यह बात भी साबित नहीं कर सके कि हिंसा के दौरान वह दंगल में मौजूद थे।

