आज गुरूवार को संसद के शीतकालीन सत्र का 12वां दिन है जो कि हंगामे में गुजर रहा है, क्योंकि विपक्ष चीन के मुद्दे पर चर्चा की अपनी मांग पर अभी भी अडिग है। वहीं कोरोना संक्रमण पर देश को संदेश देने के लिए आज दोनों सदनों के सभापति मास्क लगाकर संसद पहुंचे औरकेंद्र तमिलनाडु, हिमाचल और कर्नाटक में एसटी सूची को संशोधित करने के लिए राज्यसभा में तीन विधेयक पेश करेगा। कोरोना संक्रमण पर देश को संदेश देने के लिए आज दोनों सदनों के सभापति मास्क लगाकर संसद पहुंचे। उनके अलावा भाजपा और विपक्ष के कई सांसद भी मास्क लगाए नजर आए। सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई है।
मास्क लगाकर संसद पहुंचे सभापति,मचा हंगामा

