परिवहन निगम चलाएगा दून-हरिद्वार में बसें, किसकी होगी संचालन की ज़िम्मेदारी?

देहरादून : देहरादून और हरिद्वार शहरों के भीतर परिवहन निगम ही बसों का संचालन करने जा रहा है।इसके लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) कंपनी देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड तैयार की जाएगी और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट ने बताया है कि यह कंपनी मुख्य रूप से पीएम ई-बस सेवा के अंतर्गत देहरादून शहर में 100 बसें और हरिद्वार में 50 बसें संचालित करेगी, जिसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। देहरादून शहर में 50 सीएनजी बसें चलाने का भी प्रस्ताव है। परिवहन निगम के अधीन एसपीवी बनाकर बसें संचालित करने का प्रारूप तैयार हुआ है।

 

खबर है कि परिवहन निगम लगातार दो साल से लाभ में है निगम का फायदा 2022-23 में 1655.92 करोड़ था। दिसंबर 2023 तक 2934.41 करोड़ का मुनाफा रिकॉर्ड बनाया है और निगम की 1309 बसों में से 553 बसें पर्वतीय और 756 मैदानी क्षेत्रों में संचालित हो रही हैं। इनमें से 153 सीएनजी बसों सहित 1242 साधारण बसें, 17 एसी बसें और 50 वॉल्वों शामिल हैं। निगम ने अपनी व्यवस्थाओं में भी सुधार किया है। इसके लिए एचआरएमएस सिस्टम  बनाया गया औअर साथ ही दुर्घटना की रोकथाम के लिए हमसफर एप, कार्यशाला की इन्वेंटरी प्रबंधन के लिए एप, बसों में जीपीएस, 1500 एंड्रायड युक्त ई-टिकट मशीनें, ऑनलाइन बुकिंग, ई-ऑफिस आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *