तस्लीम अंसारी की रिपोर्ट
कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर रेलवे फाटक के पास Train accident सीआरएस की ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई।
अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
घटना के बाद हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने मौके पर पहुंचकर रेलवे के खिलाफ नाराजगी जताई।
गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे एक्कड़ से हरिद्वार तक कमिश्नर ऑफ रेलवे सुरक्षा (सीआरएस) ट्रायल ट्रेन से डबल ट्रैक का ट्रायल कर रहे थे।
हरिद्वार की तरफ से ट्रायल ट्रेन 120 की स्पीड से एक्कड़ की तरफ जा रही थी। तभी ट्रेन की चपेट में चार लोग आ गए।
जानकारी मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी विशाखा अशोक, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल और आरपीएफ के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार मौके पर पहुंच गए।
शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। घटना Train accident के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
वहीं ग्रामीण विधायक ने मौके पर पहुंचकर रेलवे के खिलाफ कड़ा रोष व्यक्त किया।
मृतकों को 50 लाख के मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि घटनास्थल के आसपास घनी आबादी है। इसलिए रेल लाइन के दोनों तरफ 12 फुट ऊंची दीवार कर तारबाड़ की जाए।
उधर, एएसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से तीन से चार लोगों की मौत हुई है। किसी की भी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई। मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

