देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर कांग्रेस के विधायकों का जमकर प्रदर्शन हुआ। विपक्ष के सत्र में नहीं पहुंचने के चलते कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। अब शुरू कर दी गई है। भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन किया जा रहा है।
निलंबन की कार्यवाही पर तकरार
सदन में विपक्ष ने निलंबन को ले कर व्यवस्था का प्रस्ताव रखा गया, जिसे कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने नियम विरुद्ध बताया। मुन्ना सिंह चौहान और संसदीय कार्य मंत्री ने सपीकर से निलबंन की कार्यवाही को निरस्त करने का आग्रह किया। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सदन में खूब हंगामा किया।

