उत्तराखंड में बीते 22 सालों से 37254 अग्निकांड में 545 करोड़ रुपये की संपत्ति भस्म हो गई है। अग्निशमन विभाग इन घटनाओं में 2626 करोड़ 68 लाख से अधिक संपत्ति राख होने से बचाई। यह खुलासा सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई सूचना से हुआ है। अग्निकांड और उनमें हुई राजस्व की हानि के बारे में सूचना तलब की थी। उनके आवेदन पर मिली सूचना से यह खुलासा भी हुआ कि वर्ष 2016 से 2022 के बीच 33 अग्निकांडों की घटनाएं असत्य भी पाई गई। लोक सूचना अधिकारी/उपनिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा ने यह बात कही है। अग्निशमन विभाग ने 22 वर्षों में 2626 करोड़ की संपत्ति जलने से बचाई।
प्रदेश की 545 करोड़ की संपत्ति हुई राख,हुआ खुलासा

