गौरतलब है बीते दिन शुक्रवार को क्रिकेटर ऋषभ पंत का रुड़की में बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटे आयीं हैं। उनके दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है। अब उनके घुटने और टखने का स्कैन होगा और पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कर दी गई है। डॉक्टरों के मुताबिक़, ऋषभ पैर में फ्रैक्टर है, लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है। फॉरेंसिक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जिस स्थान पर ऋषभ पंत की कार हादसे का शिकार हुई थी, फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है। पहले भी कई दुर्घटनाएं हुईं हैं। यहां ब्लाइंड स्पॉट है, जिससे एक्सीडेंट होते हैं।ऋषभ पंत के माथे पर टांके लगे हैं, लेकिन यह बड़ी परेशानी नहीं है। पंत के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके पैर का फ्रैक्चर होने की आशंका थी। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह खबर दी।
ऋषभ पंत को दिल्ली किया जाएगा रेफर,हो गई प्लास्टिक सर्जरी

