देहरादून : अब जल्द ही आयुर्वेद डॉक्टरों का ऑनलाइन पंजीकरण के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद ने पोर्टल बनाया है। परिषद को पोर्टल का शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने का इंतज़ार है। पोर्टल का शुभारम्भ होते ही पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी। इससे फर्जी दस्तावेजों को देखते हुए पंजीकरण रोक दिया जाएगा। भारतीय चिकित्सा परिषद की रजिस्ट्रार नर्वदा गुसाईं ने कहा कि परिषद के माध्यम से बीएएमएस, बीएचएमएस कोर्स करने वाले डॉक्टरों का अस्थायी तौर पर इंटर्नशिप के लिए पंजीकरण किया जाता है। इंटर्नशिप पूरी करने के बाद डॉक्टरों का स्थायी पंजीकरण किया जाता है।अभी तक पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन की जाती है। ऑफलाइन में फर्जी आयुर्वेद डॉक्टरों के पंजीकरण का मामला सामने आने बाद परिषद ने ऑनलाइन पंजीकरण करने का निर्णय लिया है। एक निजी फर्म के माध्यम से पोर्टल तैयार कर लिया है। सीएम से समय माँगा जा रहा है। परिषद ने ऑनलाइन पंजीकरण करने का निर्णय लिया है। एक निजी फर्म के माध्यम से पोर्टल तैयार कर लिया है।
सीएम से समय की गुहार, पंजीकरण प्रक्रिया है रुकी

