गृहमंत्री शाह रुद्रप्रयाग के रुद्रनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी कर चुकी है दर्शन

रुद्रप्रयाग : आज़ादी के बाद भारत ने अपना  75वां गणतंत्र दिवस मनाया। आज़ादी के इतने वर्षों के बाद अमित शाह पहले केंद्रीय गृहमंत्री बनें। जिन्होंने बीते दिन 28 जनवरी को संगमस्थली रुद्रप्रयाग पहुंचकर महर्षि नारद की तपस्थली में बाबा रुद्रनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व इस मंदिर में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी यहां पूजा आशीर्वाद लेने पहुंची थी। 

क्या है मान्यता?

यह मंदिर अलकंनदा-मंदाकिनी नदी के संगम पर स्थित है। यह रुद्रप्रयाग का  एक  विशेष धार्मिक स्थान है। इसका काफी महत्त्व भी बताया जाता है। इस स्थान की पहचान भगवान शिव के रुद्र नाम से है। धार्मिक कथाओं की मानें तो ब्रह्मा जी के पुत्र नारद ऋषि ने यहां पर 100 वर्ष तक भगवान शिव के लिए तपस्या अर्चना पूजा की थी। जिसपर भगवान शिव ने प्रसन्न होकर उन्हें रुद्र रूप में दर्शन दिए थे। यही नहीं, नारद ऋषि ने संगम किनारे भगवान शिव की पूजा की थी, जिस पर आराध्य ने उन्हें वीणा का ज्ञान दिया था। इसी लिए इस स्थान को रुद्रनगरी भी कहा जाता है। संगम पर नारद शिला स्थित है, जिसका एक हिस्सा जून 2013 की आपदा में ध्वस्त हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *