नई दिल्ली : शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जेल से बाहर आ पाएंगे की नहीं इसका फैसला कुछ देर में होगा। दिल्ली हाईकोर्ट सवा तीन बजे फैसला बस आने ही वाला है। इससे पहले कोर्ट ने ढाई बजे फैसला सुनाने का आदेश दिया था। गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते दिनों फैसला सुरक्षित रख लिया था।
केजरीवाल को मिलेगी जमानत ?, कुछ ही देर में होगा फैसला

