आईपीएल से संन्यास के बाद दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मेंटर और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। इसकी जानकारी टीम की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए दी गई। दिनेश कार्तिक ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। एलिमिनेटर मैच में उनकी टीम बाहर हो गई थी। इसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया था। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाया और शुभकामनाएं दीं।
संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच का मिला पद

