उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे की साइट पर करंट लगने से 16 लोगों की जान गई हैं जहां के लिए प्रदेश सीएम पुष्कर सिंह धामी तत्काल रवाना हो गए हैं। सीएम ने मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए हैं। अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन जांच करने के लिए भी कहा है। उन्होंने डीएम चमोली से घटना की पूरी जानकारी ली है। जिसकी जांच एडीएम प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी को सौंपी गई है।
सीएम धामी ने कहा है कि घायलों को देहरादून लाया गया है। उनके इलाज में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उनके लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। वहीं, सीएम धामी चमोली के लिए रवाना हो गए हैं। वे घटनास्थल का दौरा करेंगे।।स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

