उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम 08 सितंबर 2023 को एलान किया है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए वो अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट – ubse.uk.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक़, जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम/श्रेणियां/अंक बदल गए हैं, उनके निरीक्षण परिणाम और प्रमाणपत्र सह अंकपत्र संबंधित स्कूलों को भेजे गए हैं।
संबंधित अभ्यर्थी अपने विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर संशोधित प्रमाणपत्र सह अंकपत्र प्राप्त कर पाएंगे। उन्हें अलग से पत्र भी भेजा जा रहा है, जिनका रोल नंबर इस सूची में अंकित नहीं है उनका रिजल्ट संशोधित नहीं किया गया है। हाईस्कूल में 13587 विद्यार्थी पंजीकृत हुए और 13148 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट में 10119 विद्यार्थियों में 9653 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

