ऋषिकेश : आज से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है,जिसके लिए पूर्व में ही प्रदेश सरकार की तरफ से काफी तैयारियां की गई है। आपको बतादें कि चारधाम यात्रा के लिए रवाना होने से पहले आईएसबीटी में तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग के पंजीकरण काउंटर पर अपना पंजीकरण कराना ज़रूरी है। जिसके लिए पंजीकरण काउंटर पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगती है जिसमें काफी समय बर्बाद होता है। जिससे बचने लिए, तीर्थयात्री अपने स्मार्ट फोन से यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकेंगे।
आपको बतादें कि पर्यटन विभाग की तरफ से तीर्थयात्री अपने मोबाइल में ‘टूरिस्ट केयर उत्तराखंड’ एप डाउनलोड कर उससे अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यदि इसमें यात्रियों को पंजीकरण करने में कोई परेशानी आ रही हो तो वह रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर वेबसाइट पर जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं।
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। चारधाम में तीर्थयात्रियों की इस बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ने की संभावना बताई जा रही है।

