कोरोना से लगातार राहत,24 घंटे में देश में मिले कुल 34 हजार नए मामले, 375 लोगों की गई जान

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट जारी है जिसके चलते अब राज्यों में शिक्षण संस्थान और सभी बाज़ारों को भी खोलदिया गया है। वर्तमान में संक्रमण के मामलें कभी अधिक तो कभी काम जरूर है लेकिन टीकाकरण की रफ़्तार भी काफी तेज़ हैं।बीते दिन शुक्रवार से आज तक के आंकड़ों पर अगर नज़र डाले तो, बीते 24 घंटे में 34 हजार नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। आपको बतादें कि 11 दिन बाद मौत में आंकड़ा कम हुआ है। एक दिन पहले तक 400 से ज्यादा लोगों की जान जा रही थी, लेकिन राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। अब तक 4.33 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 36 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नज़र डाले तो,कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।लेकिन अभी भी केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले ज्यादा हैं। केरल में रोजना 15 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र में पांच हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।  राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में  57 नए मामले मिले हैं। इससे पहले यहां 50 से कम मामले आ रहे थे। 12 दिन बाद कोरोना के मामले बढ़े हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *