यूपीसीएल ने उत्तराखंड में लगातार बनीं हुई बिजली परेशानी को देखते हुए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने महंगे दामों पर ही नेशनल एक्सचेंज से बिजली को खरीदा है। यह बिजली आज बुधवार को मिलेगी। यूपीसीएल का कहना है कि इसके आने से बिजली किल्लत पर काबू करते हुए बमुश्किल एक से डेढ़ घंटे की ही बिजली कटेगी।
ख़बरों की मानें तो नेशनल एक्सचेंज में बिजली के अधिक दामों की वजह से छह दिन से यूपीसीएल बिजली नहीं खरीद रहा था। इस वजह से प्रदेश में करीब चार से पांच मिलियन यूनिट बिजली की कमी हुई है। जिसकी भरपाई रोस्टर यानी अलग-अलग जगहों पर बिजली कटौती से हो रही हैं।
बीते दिन मंगलवार को भी इस किल्लत की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में करीब तीन घंटे और शहरी क्षेत्रों में करीब दो से सवा दो घंटे बिजली कटी रही।

