कानपुर देहात के अमरौधा कस्बे में सेवानिवृत शिक्षक और साथ रह रही युवती पर बीते बुधवार की देर रात हमला हुआ लोगों ने चाकुओं से हमला किया। चीख सुन उठे बुजुर्ग पिता भी हमला हुआ उन्हें भी चाकुओं से मारा। हमले में युवती व बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि शिक्षक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच की। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी, उनके पिता रामप्रकाश (83) और घर में रह रही युवती खुशबू (30) पर रात में चाकुओं से हमला किया गया। इसमें रामप्रकाश और खूशबू की मौत हो गई है। युवती से शादी किए जाने की चर्चा होने पर घर में विवाद भी चल रहा था।
अवैध संबंधों की दिल दहलाने वाली वारदात, हालत गंभीर

