अब दिल्ली एम्स में मरीज-तीमारदारों की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी जहां अब एम्स में तीमारदारी के लिए जल्द मेट्रो फीडर बसें चलने वाली हैं। जिन्हे चलाने के लिए एम्स निदेशक एम श्रीनिवास ने दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक विकास कुमार को पत्र लिखकर मांग की है। मांग में उन्होंने कहा है कि एम्स के नजदीक दो मेट्रो स्टेशन हैं। यदि इन स्टेशनों के पास से होकर मेट्रो फीडर बस चलती हैं तो एम्स में आने वाले 50 हजार से अधिक लोगों की बड़ी समस्या का निदान हो जाएगा।
एम्स की तरफ से कहा गया है कि अस्पताल में हर दिन हज़ारों मारेज़्ज़ और उनके तीमारदार आते हैं। जहां कर्मचारी भी आते है। इनके लिए पर्याप्त लास्ट माइल कनेक्टिविटी नहीं हैं। तो अगर फीडर बस सेवा को बढ़ाया जाएगा तो जिससे कर्मचारी-तीमारदार -मरीजों को लाभ होगा। ये सभी अधिकतर मेट्रो से आते हैं। ऐसे में स्टेशन से एम्स परिसरों तक सुविधाजनक परिवहन के लिए बसों की जरूरत है। सभी को भवनों तक आने के लिए लंबा पैदल चलना पड़ता है। कैम्पस में फिलहाल सभी के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां प्रदान की गई हैं।

