आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करने पहुंचे। जहां उन्होंने संबोधन में कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि यह भारत की हिम्मत और बढ़ती ताकत का एक परिदृश्य है। इससे पहले वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने उद्घाटन समारोह में गुरुकुल फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और फाइटर जेट से उड़ान भरी । पीएम मोदी ने कहा, “अमृतकाल’ का भारत एक फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ा है और इसको ऊंचाइयां छूने से डर नहीं लगता। आज का भारत तेज गति की सोच रखता है। दूर की सोचता है और तुरंत फैसले लेता है। एक बात और, भारत की रफ़्तार चाहे जितनी तेज हो लेकिन वो हमेशा जमीन से भी जुड़ाव रखता है।
पीएम ने ये भी कहा कि आकाश में गर्जना करते तेजस विमान ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का उदहारण है और 21वीं सदी का नया भारत अब ना कोई मौका खोएगा और ना ही अपनी मेहनत में कोई कसर छोड़ेगा। भारत ने बीते 8-9 साल में अपने यहां डिफेंस के क्षेत्र का कायाकल्प किया है। ये एयरो शो कर्नाटक में हो रहा है जहा तकनीक की दुनिया में विशेष महारत हासिल है।
एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी

