आज सोमवार को दिल्ली के एक शराब कारोबारी के गार्ड ने मसूरी में कुलड़ी के व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने जमकर हंगामा काटा और देर शाम व्यापारियों ने शराब कारोबारी और गार्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की। व्यापारियों ने पुलिस चौकी कुलड़ी और सीओ व कोतवाल का भी घेराव किया। जिसके बाद पुलिस शराब कारोबारी के पांच लोगों को पूछताछ के लिए कुलड़ी चौकी लेकर आई। और व्यापारी माल रोड पर कुलड़ी चौक धरना देने बैठे।
नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्वपालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, मसूरी ट्रेंड्स एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा, मेघ सिंह कंडारी सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। सीओ मसूरी नीरज सेमवाल ने व्यापारियों को कार्यवाही का भरोसा दिया। लेकिन व्यापारी शराब कारोबारी को चौकी बुलाने के लिए लगातार कहते रहे।
मसूरी में व्यापारियों ने घेरी चौकी,जानिए मामला

