UK Board Result 2024: 10वीं में प्रियांशी रावत टॉपर, 12वीं में पीयूष खोलिया अव्वल

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों का इंतजार ख़त्म हो चूका है। उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम का एलान हो चुका है।10वीं में 89.14% बच्चे पास हुए हैं। 10वीं में प्रियांशी रावत नें इस वर्ष टॉप करके गर्व से सर ऊंचा किया है। 12वीं के टॉपर पीयूष खोलिया रहें। इस साल गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च अंक हासिल किया है। प्रियांशी ने पांच सौ में से उल्लेखनीय पांच सौ अंक प्राप्त किए हैं। इस साल अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है। कंचन जोशी को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल हुए है। 97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे।दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरा व ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने तीसरा स्थान पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *