एयरपोर्ट तिराहा और जौलीग्रांट पुलिस चौकी के बीच ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले दो बुजुर्गों की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई है जिसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों शवों को कब्जे में लिया।
— निवर्तमान सभासद संदीप नेगी ने बताया कि बीर सिंह खेती बाड़ी करते थे। और दलपत सिंह वन विभाग से रिटायर्ड थे। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने बताया कि वाहन चालक के बारे में छानबीन की जा रही है।