नई दिल्ली : चुनाव आयोग की तरफ से प्रेसवार्ता करके लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग (ईसी) ने चुनाव कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल भी साझा किया है जिसके तहत आज से ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया।
दूसरा चरण: 8
तीसरा चरण: 10
चौथा चरण: 13
पांचवां चरण: 14
छठा चरण: 14
लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को
इससे पहले पहले चरण के मतदान में –
मतदान: 19 अप्रैल
राज्य: 21
लोकसभा सीटें: 102
दुसरे चरण में –
मतदान: 26 अप्रैल
राज्य: 13
लोकसभा सीटें: 89
तीसरे चरण में –
मतदान: 7 मई
राज्य: 12
लोकसभा सीटें: 94
चौथा चरण
मतदान: 13 मई
राज्य: 10
लोकसभा सीटें: 96
पांचवां चरण
मतदान: 20 मई
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 49
छठा चरण
मतदान: 25 मई
राज्य: 7
लोकसभा सीटें: 57
सातवां चरण
मतदान: 1 जून
राज्य: 8
लोकसभा सीटें: 57
नतीजे: 4 जून 2024