आतंकियों से बरामद हुई स्टेयर एयूजी राइफल, सैनिक इसका करते थे प्रयोग

कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में बीते गुरुवार को मारे गए दो विदेशी आतंकियों से ऑस्ट्रिया निर्मित बुलपप असॉल्ट राइफल, ‘स्टेयर एयूजी’ बरामद हुई है। इस तरह की राइफलों का प्रयोग अफगानिस्तान में नाटो देश की सेनाओं द्वारा किया जाता था। आधिकारिक सूत्रों ने इसे दुर्लभ बरामदगी करार दिया है।

लाइन ऑफ कंट्रोल  पर घुसपैठ की कोशिश करने वाले दहशतगर्दों से इन राइफलों के साथ युद्ध जैसा गोला-बारूद का जखीरे से बरामद हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक आला अधिकारी ने कहा कि, संभवत: यह पहली बार है कि ऐसी राइफल बरामद की गई है। यह एक भारी हथियार है जिसे संभालना आसान नहीं है। इसलिए इससे पहले दिखी भी नहीं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अन्य बलों के अलावा, राइफल का इस्तेमाल अफगानिस्तान में नाटो बलों द्वारा किया गया है, यह वहां से पाकिस्तान पहुंची होगी। बीते दिन गुरुवार को केरन सेक्टर में एलओसी पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। गोलीबारी में दो विदेशी आतंकी मारे गए थे। हथियारों के जखीरे के अलावा एक पाकिस्तानी पहचान पत्र भी बरामद हुआ था। पिछले कुछ हफ्तों में एलओसी पर यह तीसरा सफल घुसपैठ विरोधी अभियान था। मारे गए आतंकियों से ऐसी राइफल का मिलना पाकिस्तानी सेना और दहशतगर्दों के बीच गठजोड़ को उजागर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *