आज शेयर बाजार में हरियाली,सेंसेक्स 250 चढ़ा और निफ्टी 22200

नई दिल्ली : आज सप्ताह के चौथे दिन की शुरुआत बाजार में हरियाली से हुई है। आज गुरूवार को घरेलू शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद हरियाली वापस हुई है।  बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ा और निफ्टी 22200 का स्तर पार कर गया। दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली रही और आज गुरूवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 14.50 (0.01%) अंक फिसलकर 72,924.01 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी 18.35 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 22,166.25 पर कारोबार करता दिखा। शेयरों में तेजी से बाजार को सपार्ट मिलता दिखा। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 456 अंक टूटकर 72,943 पर बंद हुआ था। वोडफोन आइडिया का 18,000 फॉलो ऑन पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) बिक्री के लिए खुला। शेयर बिक्री के जरिए जुटाए गए फंड से दूरसंचार के प्रति बाजार के दृष्टिकोण को मजबूती मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *