नई दिल्ली : आज शुक्रवार से नए महीने यानी मार्च 2024 की शुरुआत हो गई है। नया माह अपने साथ कुछ जरूरी बदलाव लेकर आता है। मार्च 2024 से भी देश में कई अहम बदलाव होने वाले है। इसका आम आदमी पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में इनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरुरी है।मार्च के महीने में जीएसटी, फास्टैग, एलपीजी-सीएनजी की कीमतों और पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े बदलाव होने वाले हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं। केंद्र सरकार 01 मार्च 2024 से जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव करने वाली है। जिसमें अब पांच करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले व्यापारी बिना ई-चालान (e-invoice) के ई-वे बिल नहीं जारी कर सकेंगे।यह नियम पहली मार्च यानी की आज से लागू कर दिया गया है। और 1 मार्च से, 5 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले व्यवसाय सभी बी2बी लेनदेन के लिए ई-चालान विवरण शामिल किए बिना ई-वे बिल जारी नहीं कर सकेंगे। वस्तु व सेवा कर व्यवस्था के तहत 50,000 रुपये से अधिक के मूल्य का माल एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए ई-वे बिल की जरुरी है।
अवकाश पढ़े –
मार्च के महीने में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में 12 दिन छुट्टियां होंगी जिनमें शनिवार और रविवार को मिलने वाले साप्ताहिक अवकाश भी सम्मिलित है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बैंकों की छुट्टी से संबंधित कैलेंडर के अनुसार 11 और 25 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 मार्च को होली है। इसके अलावा 5, 12, 19 और 26 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।
एलपीजी –
आपको बतादें कि अब हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा जाएगा। पिछले महीनों में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कई बार परिवर्तन किया गया है। उम्मीद है कि मार्च 2024 से एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
SBI-
आपको बतादें कि अब देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होंगे और एसबीआई अपने मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन के नियम में 15 मार्च से बदलाव करेगा।बैंक इसकी जानकारी ग्राहकों को ई-मेल के जरिए देगी।
NHAI-
उधर नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की है। इस तारीख तक फास्टैग की केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है तो नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया की ओर से इसे डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। ऐसे में अपने फास्टैग की केवाईसी 29 फरवरी तक हर हाल में करा लें, नहीं तो आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पेटीएम पेमेंट्स
जरू पढ़ले कि अब आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर रोक लगने की भी आशंका है। आगामी 15 मार्च के बाद होने वाले प्रमुख बदलावों में से एक है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी से नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगाने का निर्देश दिया था, लेकिन फिर यह समय सीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी।