लुधियाना में आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर पहुंची ईडी, मनीष सिसोदिया का ट्वीट-हम नहीं झुकेंगे

लुधियाना में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा के घर ईडी की रेड हुई है। फाइनेंसर हेमंत सूद के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी है. ईडी की टीमों ने सुबह ही इनके ठिकानों एवं इनके कुछ करीबी व्यापारिक साझेदारों के यहां भी दबिश दी। हेमंत सूद पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का नजदीकी है। अनाज माल ढुलाई मामले में आशु का नाम आने के बाद हुई जांच के बाद अब हेमंत सूद पर कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि जांच में विदेशी लेन देन भी सामने आए हैं। ईडी ऑफिसर आज सोमवार सुबह चंडीगढ़ रोड स्थित हैम्पटन होम्स में हेमंत सूद के घर पर पहुंचे और जांच शुरू की। अभी तक इस मामले की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। जांच के दौरान कई दस्तावेजों को आगे जांच के लिए कब्जे में लिया जा रहा है। कंप्यूटर में फीड डाटा की भी जांच की जा रही है। आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा-आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ईडी वाले रेड कर रहे है। पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया… कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई है एक के बाद एक फ़र्ज़ी केस बनाने मैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *