अल्मोड़ा के 208 परिवारों को सताने लगी चिंता,किसका है इंतज़ार

अल्मोड़ा में आपदा से प्रभावित 208 परिवारों को वर्षों से विस्थापन करने का इंतजार है। सरकारी तंत्र आपदा प्रभावितों के जख्मों पर कई साल हो जाने के  बाद भी अब तक मरहम तक नहीं लगा सका है। आपदा प्रभावितों को महज कोरे आश्वासनों के सिवा और कुछ नहीं मिला। विस्थापन के दावे तो बहुत हुए लेकिन विस्थापन अभी भी नहीं हुआ है। इधर मानसून काल नजदीक आते ही प्रभावितों को चिंता सताने लगी है।अल्मोड़ा जिले में वर्ष 2010, 2012, 2013 में आई आपदा में 208 परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए। आपदा की इन घटनाओं में इन परिवारों ने अपने पुश्तैनी मकान गवां दिए, खेती योग्य भूमि भी पूरी तरह बर्बाद हो गई है साथ ही कुछ ने खतरा भांप गांव के अन्य घरों में शरण ली तो कई आज भी आपदा की मार से जर्जर हो चुके घरों में रहने को मजबूर हैं। हर वर्ष मानसून काल में आपदा से प्रभावित इन परिवारों की चिंता बढ़ जाती है। आसमान से कब आफत बरस जाए, इसकी चिंता से इन परिवारों की रातों की नींद भी नहीं आती। इस संबंध में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि आपदा प्रभावितों के विस्थापन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। शासन से निर्देश मिलने पर ही आगे की कार्यवाही संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *